महाशिवरात्रि व महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान को देखते हुए अम्बेडकरनगर जनपद में रुट डायवर्जन किया गया। जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं। शिवबाबा की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों को डायवर्जन किया गया। एएसपी ने शिवबाबा में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण। जनपद के सभी शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल। पवित्र शिवबाबा धाम व आसपास के शिव मंदिरों में हवन पूजन व प्रसाद का वितरण किया है जगह जगह भण्डारे का भी आयोजन हुआ।
एक नजर इधर भी
महाकुंभ मेला- समापन समारोह में पहुंचे सीएम योगी, मेला परिक्षेत्र की साफ सफाई शुरू
महाशिवरात्रि पर्व पर आज निकली गई शोभायात्रा।
बसखारी ग्रीनलैंड चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने भगवान शिव व पार्वती माता के रूप में झांकी निकाली।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी लाइनें रहीं। महाशिवरात्रि के पर्व पर बुधवार को जलालपुर स्थित शिवालयों व मालीपुर के झारखंडी बाबा के स्थानों पर सुबह चार बजे से ही भक्तों का ताता लगा रहा। पारा के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी संख्या में उमड़ी लगी रही। जनपद के प्रमुख स्थानों पर पुलिस का सख्त पहरा रहा। दर्शन करने आए नगर महामंत्री विकाश निषाद ने कहा कि यह शुभ पर्व भगवान शिव की असीम कृपा, भक्ति और आत्मशुद्धि का प्रतीक है। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही ।
भारी तादाद में उमड़े श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलार्पण एवं पूजा अर्चना किया। इसके अलावा ब्रह्म धाम किशनपुर का बिरहा गण गण बाबा में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की वही प्रधान राजेंद्र सिंह के संयोजन में रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया
अयोध्या जाने वालों को यादवनगर रोका गया।
महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए प्रशासन ने अयोध्या जाने वाले प्रमुख मार्गों को शील कर दिया, जबकि दूसरे प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने आवागमन में कोई असुविधा न हो इसके लिए थोड़ी थोड़ी देर में वाहनों को छोड़ा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment